Best Hindi Life Quotes
चलते रहते हैं इस भरोसे पे रोजाना,
रुकेंगे तभी जब मिलेगा आबशार ए सुकून।
वो आयंगे और कहेंगे ना कर पाओगे तुम,
तुम बस मुस्करा कर हामी भर देना।
ले लेती है मुझसे मेरे पूरे दिन का हिसाब किताब,
अब तो नींद भी बस किश्तों में आती है|
उसने बांध कर आँचल में हमे खुशियां दे दी,
हम बनने को आज़ाद, आँचल ही छोड़ चले|
हम सोच कर आये थे करेंगे आज जी भर कर बातें,
शिकायतों में ही मुलाकात का वक़्त निकल गया|